अटल आवास योजना बंद, उसके जगह राजीव नगर आवास पर किया जा रहा काम, CG में बनेगे एक लाख नए मकान..

अटल आवास योजना बंद, उसके जगह राजीव नगर आवास पर किया जा रहा काम, CG में बनेगे एक लाख नए मकान..

रायपुर – छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल से चल रही अटल आवास योजना बंद होने के बाद अब उसके स्थान पर राजीव नगर आवास योजना पर काम किया जा रहा है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के माध्यम से इस योजना के तहत प्रदेशभर में करीब एक लाख मकान बनाने का लक्ष्य है। खास बात ये है कि इन आवास के लिए राज्य सरकार हाउसिंग बोर्ड को एक रुपए फुट में जमीन देगी। इस जमीन पर गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए मकान बनाकर दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष ए‌वं विधायक कुलदीप जुनेजा ने चर्चा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में पूर्व में अटल आवास योजना लागू थी। यह योजना बंद होने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर राजीव नगर आवास योजना प्रारंभ की जा रही है। श्री जुनेजा ने बताया कि योजना का खाका तैयार किया जा चुका है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को एक रुपए फुट में जमीन देने कहा है। कुछ शहरों में ये जमीन मिल भी गई है।

GiONews Team

Editor In Chief