डांस चैंपियनशिप का हुआ ऑडिशन.. नई प्रतिभाओं को मौका देने डी फ़ॉर डांस एकेडमी की पहल..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ डांस चैंपियनशिप सीजन 2 का रविवार को बिलासपुर में d4 डांस एकेडमी द्वारा ऑडिशन रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस ऑडिशन का उद्देश्य हमारे छत्तीसगढ़ से प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने का है। जिसमें भारत के कोने कोने से प्रतिभागियों का प्रतिभा प्रतियोगिता में भाग लेने का एक साथ जोड़कर मंच दिया जाएगा। जिसका ऑडिशन भारत के अन्य शहरों में भी रखा जाएगा। जिस में मुख्यतः कोरबा रायपुर अंबिकापुर झाड़सुगुड़ा भोपाल एवं अन्य शहरों में इसका ऑडिशन रखा जाएगा
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि भारत के सभी प्रतिभा को एक मंच पर एक साथ इकट्ठे करने का जिससे हमारे छत्तीसगढ़ का पहचान भारत के अन्य शहरों में हो सके इस प्रोग्राम को करता d4 डांस एकेडमी के डायरेक्टर रुपेश समुंद्र एवं किशोर तुर्केल हैं।