ज़िला कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए बबला सिंह ठाकुर

ज़िला कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए बबला सिंह ठाकुर

बिलासपुर– कांग्रेस के युवा नेता बबला सिंह ठाकुर को बिलासपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस संगठन अब युवाओं को आगे लाकर पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है, युवा और योग्य चेहरों की तलाश कर उनकी संगठन में नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर के युवा कार्यकर्ता बबला सिंह ठाकुर को जिला कांग्रेस कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद बबला सिंह ठाकुर ने कहा, कि वे कांग्रेस के कर्मठ सिपाही के रूप में जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं, और आगे संघठन जो भी उन्हें जिम्मेदारी देगा, वे उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पार्टी और प्रदेश सरकार के जनहितैषी कामकाज को जन जन तक पहुंचाएंगे, और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। इधर उनकी नियुक्ति से पार्टी युवाओं में खुशी की लहर है, युवाओं का कहना है, कि उनके काम करने की शैली और सबको साथ लेकर चलने की खूबी के चलते वे उनके साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, ऐसे में युवा चेहरे की नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

GiONews Team

Editor In Chief