साईकिल से देश भ्रमण पर निकले भाऊसाहब को NTPC सीपत में दी गई शुभकामनाएँ
बिलासपुर– लोगो को जागरूक करने साइकल से देश भ्रमण पर निकले भाऊसाहेब भावर का एनटीपीसी सीपत में मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने आज पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सन 1993 से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सदभाव एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने तथा कन्या भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगो को जागरूक करने साइकल से देश भ्रमण पर निकले श्री भाऊसाहेब भावर दिनांक 04 सितंबर 2021 को एनटीपीसी सीपत पहुँचे । श्री भाऊसाहेब भावर पिता श्री विथलराव भावर मूलतः महाराष्ट्र के जलना जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम हनुसाबाद निवासी है , जो कि समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहे हैं । परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति के साथ उपस्थित के . श्रीलता अपर महाप्रबंधक ने भी भाऊसाहेब भावर को इस अभियान के लिए एनटीपीसी सीपत की तरफ से शुभकामनाएँ दी ।