भानुप्रतापपुर उपचुनाव….. 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत हुआ मतदान…. भारी संख्या में मतदान की उम्मीद….

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, यहां आज भारी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है, यहां 256 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद भानूप्रतापपुर उपचुनाव में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है । लखनपुरी प्राथमिक शाला और चारामा कन्या हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों में सुबह सवा 6 बजे लोग परिवार के साथ वोट डालने पहुंच गए थे । वोट डालने के बाद लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए ।
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने आज सुबह लगभग साढ़े 9 बजे अपनी पत्नी के साथ कासावाही गांव में वोट डाला । वोट डालने के बाद ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । इसके बावजूद भी वे भारी मतों से जीत रहे हैं । वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि जब उनके पति पर आरोप लगा तो वो कई दिनों तक सो नहीं पाई उनका खाना-पीना भी छूट गया था । उन्होंने भी दावा किया कि यही आरोप उनके पति को जीत दिलाएगा ।
बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जोरो-शोरो से चल रही है। सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में खड़े है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था।