बड़ी चोरी : ज्वेलर्स शॉप से चोरों ने की 3 करोड़ के जेवर पार, मालिक ने नौकर पर जताया शक..

रायपुर – राजधानी के एक ज्वेलरी शाॅप में तीन करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी चोरी हो गयी हैै। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, जो जांच में जुट गयी है।

जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार नहाटा मार्केट के नगीना नुपुर ज्वेलर्स की है। रात में दुकान बंद कर कारोबारी नरेंद्र दुग्गड़ अपने घर आ गया था। इसके बाद आज सुबह जब वो दुकान पहुंचा तो दुकान का सटर खुला हुआ था। साथ ही ज्वेलरी शाॅप में रखे करोड़ो के हीरे, पुखराज सहित सोने चांदी के जेवरात गायब थे और दुकान का नौकर प्रकाश भी गायब था।