बाइक रेसिंग चैंपियनशिप.. CM ने दौड़ाई बाइक..

बाइक रेसिंग चैंपियनशिप.. CM ने दौड़ाई बाइक..

रायपुर– रविवार शाम राजधानी रायपुर में सुपर मोटोक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ। इस मौके पर विदेशी बाइकर माइकल और उनके साथी ने हवा में फ्री स्टाइल स्टंट्स दिखाए। सुपरमैन की तरह माइकल और उनके साथी हवा में बाइक से लटक कर वापस जमीन पर लैंड कर रहे थे। देखने वालों की सांसें अटक गई और हैरानी से भीड़ तालियां बजाती नजर आई। यह चैम्पियनशिप रायपुर शहर के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। शनिवार और रविवार को यहां देशभर से आए बाइकर्स ने अपना हुनर दिखाया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यहां बतौर मेहमान पहुंचे। उन्होंने खुद स्टंट बाइक ड्राइव की पीछे खेल मंत्री उमेश पटेल बैठे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह अंदाज देखकर भीड़ में लोग भी उन्हें- कका हीरो लगत हस.. कहते रहे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी अंदाज में पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया और मंच पर आते ही उन्होंने, कहा कि उन्हें भी बाइकिंग का शौक है और मौका मिलने पर अक्सर वह भी बाइक चलाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा- राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता 2022 और फ्री स्टाइल मोटोक्रास का आयोजन रायपुर में किया गया, जो देश में पहली बार किसी आउटडोर स्टेडियम में फ्लड लाईट में आयोजित हो रहा है। यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। राज्य गठन के पश्चात से ही छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स द्वारा वर्ष 2003 से अब तक विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रैली का सफल आयोजन किया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief