बिलासपुर जिले 123 दिन बाद कोविड से मौत.. इलाज के दौरान वृद्ध महिला ने तोड़ा दम..

बिलासपुर जिले 123 दिन बाद कोविड से मौत.. इलाज के दौरान वृद्ध महिला ने तोड़ा दम..

बिलासपुर– जिला में एक बार फिर कोरोना की दहशत बढ़ गई है.. 123 दिन बाद कोरोना से एक की मौत हो गई…. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है….जिले में एक्टिव केस 54 बताया जा रहा है….मौत के बाद अब होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों की निगरानी बढ़ा दी गई है…. अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि जिस भी मरीज की हालत बिगड़ रही है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए, ताकि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो….

बता दें ग्राम धूमा निवासी 72 वर्षीय सोनबाई यादव की तबीयत बिगड़ने पर कोरोना के लक्षण साफ नजर आ रहा था…. जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि की गई…. इसके बाद उसका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो पाया… तो उसे इलाज के लिए उसे अरबी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.. इधर एक बार फिर कोरोना से वृद्ध की मौत के बाद से लोग सकते में है….

GiONews Team

Editor In Chief