छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग के फाईनल में पहुंची बिलासपुर पुलिस क्रिकेट टीम

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग के फाईनल में पहुंची बिलासपुर पुलिस क्रिकेट टीम

बिलासपुर– बिलासपुर पुलिस क्रिकेट टीम छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग के फाईनल में पहुॅच गई है, कप्तान कलीम खान के नेतृत्व मेे टीम ने सेमीफाईनल मुकाबले में मेजबान PTS माना टीम को हराया है। कप्तान कलीम खान ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच मिडील ऑर्डर बल्लेबाज सोनू पाल की धमाकेदार पारी ने टीम की जीत की नींव रखी। तदबीर सिंह और मनोज पवान ने बल्लेबाजी एवं भागीरथी व अविनाश पाण्डेय ने गेंद से महत्वुर्ण योगदान दिया।

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग आज का शानदार सेमीफाइनल मुकाबला आज PTS माना रायपुर में बिलासपुर पुलिस टीम एवं PTS माना रायपुर टीम के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बिलासपुर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में बिलासपुर टीम की तरफ से टीम के कप्तान कलीम खान ने 29 गेंदों पर 31 रन मनोज पवार ने 30 गेंदों पर 65 रन तदीबीर सिंह ने 19 गेंदों पर 46 रन तथा मैन आॅफ दी मैच सोनू पाल ने मात्र 22 गेंदों में 8 गगनचुंबी छक्के और 2 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 64 रनों की पारी खेली ।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीटीएस माना की टीम मात्र 198 में ऑल आउट हो गई और यह मैच बिलासपुर पुलिस टीम ने 41रनों से जीत लिया बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भागीरथी में सर्वाधिक 4 विकेट अविनाश पांडे ने 3 एवं कप्तान कलीम खान 1 विकेट लेकर इस मैच पर शानदार विजय प्राप्त की। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग के फाईनल में बिलासपुर पुलिस क्रिकेट टीम ने जगह बनाई फाईनल मुकाबला दिनाॅक 12 मार्च को को PTSमाना में बिलासपुर पुलिस टीम एवं बलौदा बाजार पुलिस टीम के मध्य खेला जावेगा।

GiONews Team

Editor In Chief