ब्रेकिंग…… देवेंद्र फडणवीस CM और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की ले सकते हैं शपथ… राजभवन में तैयारी।

मुंबई । महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि गुरुवार शाम को ही नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक राजभवन में शपथ समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है, जहां फडणवीस और शिंदे 4 बजकर 30 मिनट पर पद की शपथ ले सकते हैं. खबर ये भी है कि कुल 10 लोगों को राज्यपाल की तरफ से बुलाया गया है जिसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को होने वाले विश्वास मत से पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था.
ठाकरे ने यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से बृहस्पतिवार को उनके नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दिए निर्देश पर रोक लगाने से इंकार करने के कुछ मिनटों के बाद की थी.