ब्रेकिंग…..टायर गोदाम मेें लगी भीषण आग… मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड… आग बुझाने का कार्य जारी…

जशपुर। जिले के कुनकुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुनकरी के जयस्तंभ चौक स्थित टायर गोदाम मेें अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे से आसपास अफरा तफरी का माहौल है। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रही है।
बता दें कि आग किस वजह से लगी अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि टायर दुकान के भीतर एक म्यूजिक सेंटर भी है, जिसमे पहले आग लगी बाद में आग टायर गोदाम की ओर फैलने लगा। बहरहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है। टायर गोदाम और म्यूजिक सेंटर बबलु मूंदड़ा का बताया जा रहा है।