भाई की हत्या : जमीन बटवारे को लेकर भाइयों में विवाद, तीर कमान से सीने में वार कर ले ली, आरोपी मौके से फरार..
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की तीर कमान से वार कर जान ले ली। आरोपी ने अपने भाई को इसलिए मारा दिया क्योंकि दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने भाई की पीठ और छाती पर तीर चला दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़ा भाई भाग निकला है। मामला जुगाड़ थाना के कोदोमाली गांव का है।

दरअसल, कोदोमाली निवासी जंगल नेताम (40) और फूलचंद (37) के बीच एक साल पहले जमीन का बंटवारा हुआ था। जमीन बंटवारे के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। बताया गया कि तब से ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जंगल फूलचंद का बड़ा भाई है। इस बीच शुक्रवार रात को करीब 8 बजे दोनों के बीच घर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जंगल ने घर में रखा तीर कमान निकाल लिया और छोटे भाई फूलचंद पर 2 तीर चला दिए।
जंगल ने पहले तीर उसके सीने पर छोड़ा, फिर दूसरा तीर उसके पीठ में छोड़ दिया। इससे फूलचंद घायल होकर गिर गया। फूलचंद का काफी खून बह गया था। इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त घर के लोग सब इधर-उधर काम में व्यस्त थे। अचानक हुए विवाद में जब तक लोग मौके पर जाते तब तक जंगल ने फूलचंद को मार दिया था।
घटना के बाद फूलचंद की आवाज सुनकर घर के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं जंगल मौके से भाग निकला था। वारदात के बाद परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है।