आपस मे भिड़ी गाड़ियां.. चना लूटने ग्रामीणों में मची होड़.. देखिए वीडियो..

आपस मे भिड़ी गाड़ियां.. चना लूटने ग्रामीणों में मची होड़.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे चना लोड गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. बोरे फट जाने की वजह से चने बाहर आए गए और गांव वालों ने लूट मचा दी, घटना हिर्री थाना क्षेत्र के बेलमुंडी गांव की है।

देखिए वीडियो

दरअसल, हिर्री थाना अंतर्गत बेलमुण्डी गांव के एक ट्रक खड़ी थी, जिसके चलते सीमेंट और चना लेकर जा रहे दो ट्रक आपस मे टकरा गए, एक्सीडेंट की वजह से ट्रक से फूटे चने के बोरे को गांव वालों ने लूट लिया. चना लूटने गांव के लोग बड़ी संख्या में बोरा लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों की लूट के आगे पुलिस मौन होकर देखती रही. इससे गांव वालों की लूट की लॉटरी लग गई.

GiONews Team

Editor In Chief