फ्री में होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन.. दवा और भोजन भी निशुल्क..

फ्री में होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन.. दवा और भोजन भी निशुल्क..

रायपुर– आंखों से जुड़ा एक स्पेशल केयर सेंटर शुरू किया गया है। अब तक जिला अस्पताल पंडरी कैंपस में चल रहे नेत्र विभाग को माना के सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अब यहां लोगों को ओटी और ओपीडी सेवा का फायदा मिलेगा। यहां 150 बेड के अस्पताल में, 3 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 4 नेत्र सहायक अधिकारी, 2 नर्सिंग स्टाफ और 2 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सी.एम.एच.ओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि शासकीय सिविल अस्पताल माना नेत्र रोग में अपनी सेवाएं देगा। यहां अब आंखों का ईलाज शुरू कर दिया गया है। 16 फरवरी को यहां 2 मोतिया बिंद के ऑपरेशन भी किए गए है। भविष्य में केस बढ़ने के लिए टीम तैयार है, मरीज यहां बेझिझक आकर नि:शुल्क ऑपरेशन करवा सकते हैं।

GiONews Team

Editor In Chief