प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी : कई गरीबों को लगा चुका है चुना, आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी..

बिलासपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों को ठगने का खेल जारी है। भले ही लोगों को सावधान करने के लिए ऐसे सभी मकानों और विकास भवन के सामने भी बड़े – बड़े फ्लेक्स लगाए गए हैं लेकिन फिर भी लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से कई पीड़ित सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे । आखिरकार उन्हें अब कामयाबी मिली है।
खमतराई में रहने वाली विजय लता सोनी से भी ठग ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए लिए थे । इस मामले में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सरकंडा में रहने वाले सौरभ दुबे ने कई लाभांवित हितग्राहियों के दस्तावेज दिखाकर विजय लता को झूठा आश्वासन दिया था । इसके बाद भी मकान नहीं मिला । जब लोगों ने सौरभ दुबे पर दबाव बनाया तो उसने अपने और सिरगिट्टी निवासी संगीता बंजारा के नाम का चेक लोगों को दिए लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए । इनमें से किसी को भी आवास नहीं मिला । सिर्फ विजय लता सोनी ही नहीं इस ठग ने मीणा मानिकपुरी गणेशाया यादव , अजय सोनी , रीना अवस्थी , मनीष सोनी , अनीता सोनी , शांति मिश्रा , निखत बेगम आदि से भी रकम ऐंठे थे ।
इस मामले में कई दिनों से सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की जा रही थी । अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । इससे पहले भी शहर के अन्य थानों में इस तरह की कार्यवाही की गई है , साथ ही लोगों को ऐसे ठगों के चंगुल में न फंसने की हिदायत भी दी गई है ।