छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का साक्षात्कार 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर को आएंगे नतीजे.. इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के लिए टॉपर बता रहे हैं जरूरी टिप्स..

रायपुर– छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीा 2020 के साक्षात्कार 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। साक्षात्कार इस परीक्षा का तीसरा एवं अंतिम पड़ाव होने के साथ ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को यह जानना जरूरी है कि साक्षात्कार में किन बातों पर ध्यान देने से वो अधिकतम अंक हासिल कर सकते हैं। साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में दो बार टाप कर चुके मनोज सिंह ने अभ्यर्थियों के लिए एक वीडियो बनाया है, इस वीडियो के माध्यम से अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए जरुरी टिप्स को अपना कर अपने अंक को बढा सकते हैं। वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है।