नदी में डूब रहे थे बच्चे.. भिखारी ने नदी में छलांग लगाकर बचाई जान.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– अरपा नदी में मछली पकड़ने 3 बच्चों को भिखारी ने डूबने से बचाया है.. शहर के तालापारा इलाके में रहने वाले 4 बच्चे रिवर व्यू में अरपा नदी में मछली पकड़ने गए थे। जहाँ नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में वे डूबने लगे.. शोर सुनकर भिखारी रमेश सूर्यवंशी नदी किनारे पहुंचा, और नदी में कूदकर रस्सी के सहारे उन्हें बाहर निकाला, और पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
तालापारा में रहने वाला 15 वर्षीय आकाश दिवाकर उसका दोस्त इरफान (16 वर्ष), आर्यन (उम्र 11) और आशुतोष पटेल (16 वर्ष) आज दोपहर अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू में मछली पकड़ने पहुँचे, अचानक पानी का बहाव बढ़ा और बच्चे डूबने लगे, बच्चो को डूबते देख राह चलते भिखारी रमेश कुमार सूर्यवंशी की नजर पड़ी, उस अधेड़ व्यक्ति ने बच्चों की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई।
इधर सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना की टीम भी पहुँची, और अधेड़ को बच्चों को बचाता देख उसकी मदद की। सभी की मदद से बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया । सभी बच्चे सुरक्षित है। मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी । चारो बच्चों को सिम्स ले जाया गया, सभी बच्चे स्वस्थ हैं उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।