सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर के खिलाफ जिले भर के लिपिक हुए लामबंद.. FIR निरस्त करने और तहसीलदार को हटाने की मांग..

बिलासपुर– तहसीलदार की फटकार से लिपिक की मौत एवं एक लिपिक के खिलाफ FIR दर्ज होने से प्रदेशभर के लिपिक आक्रोशित हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आहवान पर जिले भर के लिपिक आज लामबंद होकर तहसीलदार तुलसी राठौर के खिलाफ न्याय रैली निकालकर पीड़ित लिपिक का समर्थन किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में लिपिकों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर व एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी एवं प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया, कि तहसीलदार तुलसी राठौर की कार्यप्रणाली ही विवादास्पद है इससे पूर्व कोरबा में भी उन पर अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत संघ को प्राप्त हुई है। वर्तमान में लिपिक भरत लाल सूर्यवंशी की तहसीलदार तुलसी राठौर द्वारा प्रताड़ित किए जाने से सदमे में आकर हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। अपने बचाव पक्ष को मजबूत करने के लिए तहसीलदार तुलसी राठौर द्वारा एक अन्य लिपिक बीपी मिश्रा पर दबाव बनाया गया, परंतु बीपी मिश्रा द्वारा जब सही बात मीडिया एवं पुलिस को बताने की बात कही, तो तहसीलदार द्वारा झूठी एफ आई आर लिपिक बीपी मिश्रा के नाम दर्ज कराई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया, कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज करने से पूर्व विभागीय अनुमति आवश्यक है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि झूठी FIR को तत्काल निरस्त किया जाए, और मामले की निष्पक्ष जांच हो। मामले की निष्पक्ष जांच होते होते तक तहसील दार तुलसी राठौर को सीपत तहसील से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
आजकी न्याय रैली में प्रमुख रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी जिला अध्यक्ष सुनील यादव प्रांतीय सचिव वर्षा रानी चरण प्रदेश महामंत्री हेमंत बघेल मनु श्रीवास्तव रूपेश जेम्स, रीना मुखर्जी कनिष्का तिर्की सतीश अय्यर, सुदीप दत्ता सुनील नायडू, शेखर राव,अरविंद गहवाई, प्रदीप शर्मा , प्रदीप तिवारीगोपी चौहान पुष्पा श्रीवास्तव सौरभ मजूमदार सहित लिपिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।