एक्शन में कलेक्टर: शराब मांगने वाले नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने हटाया.. निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा..

बिलासपुर– जियो डॉट इन की खबर का बड़ा असर हुआ है.. हमारी खबर पर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने तत्काल एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार को हटा दिया है, और संभाग आयुक्त को उनके निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है.. बता दें, कि मस्तुरी के तहसील दफ्तर में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का वीडियो को हुआ था वायरल.. जिसमें नायब तहसीलदार ने किसान से काम कराने के एवज में महंगी अंग्रेजी की मांग की थी.. इस खबर को दिखाए जाने के तत्काल बाद कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने मामले में एक्शन लिया है।
पढ़िए आदेश


आपको जानकारी दें, कि क्षेत्र का एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा, और काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछा, और फिर शराब लाने की बात कही। किसान ने उसका वीडियो बना लिया था, बाद में कार्यालय में शराब मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मामला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की।
देखिए वीडियो