कोरोना ब्रेकिंग : कल के आंकड़ों से आज दोगुना मिले मरीज .. इन जिलों में बढ़ा संक्रमण, देखें जिलेवार आंकड़े..

कोरोना ब्रेकिंग : कल के आंकड़ों से आज दोगुना मिले मरीज .. इन जिलों में बढ़ा संक्रमण, देखें जिलेवार आंकड़े..

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज कल से दोगुने हो गये हैं। प्रदेश में रविवार को जहां मरीजों का आंकड़ा 165 के करीब था, वहीं आज कुल 316 नये कोरोना केस आये हैं। प्रदेश में आज कुल 562 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, वहीं 4 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में आज कुल एक्टिव केस 3469 रहे हैं। रायगढ़ में आज सबसे ज्यादा 35 नये मरीज मिले हैं, जबकि बस्तर में 29, जांजगीर में 27, बीजापुर में 18, कांकेर में 16, सुकमा में 24, रायपुर में 11, धमतरी में 17, दुर्ग में 14 जशपुर में 16, सूरजपुर में 12, नारायणपुर में 10, कोंडागांव में 11 नये मरीज मिले हैं।

GiONews Team

Editor In Chief