बढ़ने लगा कोरोना: दुर्ग में 47, रायपुर में 46 तो बिलासपुर में 21 नए केस..

बिलासपुर– प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 186 नए केस सामने आए हैं, जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 47, रायपुर में 46 और बिलासपुर में 21 नए मामले शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अब सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद छत्तीसगढ़ में सख्ती भी लौट आई है। सरकार ने सभी हवाई अड्डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करने को कहा है। बार्डर चेकपोस्ट पर भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने को कहा गया है। कोरोना की तीसरी लहर बीतने के बाद सरकार ने हवाई अड्डों पर जांच की अनिवार्यता वाला आदेश वापस ले लिया था।
देखिए आकंड़े
