CSPGCL कॉलोनी में मिली खून से लथपथ युवक का लाश, शरीर पर चोट के निशान और सिर से बह रहा था खून, हत्या की जताई जा रही आशंका..

कॉलोनी में इस तरह से युवक का शव पड़ा था। - Dainik Bhaskar

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के CSPGCL कॉलोनी दर्री में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक के शरीर में चोट के निशान हैं। सिर से भी काफी खून बहा है। यही वजह कि पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि सुबह ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी दर्री के आवासीय परिसर में एक युवक की लाश पड़ी है। आस-पास के लोगों ने बताया था कि कॉलोनी के एफ 976 मकान के सामने किसी का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो देखा कि युवक के शरीर में काफी चोट के निशान हैं। उसके सिर से भी काफी खून बह रहा है।

खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाय। जिसने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने मौके से कुछ देसी शराब की बोतलें भी बरामद की है। पुलिस अब इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहचान नदियाखार निवासी अरूण प्रधान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि उसकी उम्र लगभग 25 या 26 साल होगी।

इधर, शव मिलने और मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को भी जानकारी दी थी। खबर लगते ही अरूण की मां और उसका भाई मौके पर पहुंचे। मां रोती बिलखती चिल्लाती रही और घरवाालों ने भी उसकी हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief