दो बच्चों के साथ मां का फंदे से लटकता मिला शव : आशंका दोनों बच्चों की हत्या कर साड़ी से लटकाया, फिर माँ ने लगाया फांसी, पुलिस जुटी जांच में..

दो बच्चों के साथ मां का फंदे से लटकता मिला शव : आशंका दोनों बच्चों की हत्या कर साड़ी से लटकाया, फिर माँ ने लगाया फांसी, पुलिस जुटी जांच में..

धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार सुबह दो बच्चों के साथ उनकी मां का शव फंदे से लटकता मिला है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाई है। वहीं तीनों की हत्या कर लटकाने का भी अंदेशा है। फिलहाल मामला स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात कुरूद थाना क्षेत्र में हुई है।

धमतरी में महिला और उसके दो बच्चों के शव घर में फंदे से लटकते मिले हैं। - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक, कुरूद ब्लाक के धूमा गांव निवासी झरना साहू (26) और उसके दो बच्चों 6 साल के सागर और 4 साल के अक्षय का शव बुधवार सुबह साड़ी से बनाए गए फंदे में लटकता मिला है। एक साड़ी से सागर का और दूसरी साड़ी के अलग-अलग फंदे से झरना और अक्षय के शव लटक रहे थे। साड़ी को घर की छत पर लगी ग्रिल से बांधा गया था।

शवों के पास ही स्टूल रखा हुआ है। इसी पर चढ़कर खुदकुशी की आशंका है।

जहां पर शव लटक रहे हैं, वहीं पर सोफा और एक स्टूल भी रखा है। ऐसे में आशंका है कि बच्चों की हत्या के बाद झरना ने खुदकुशी की है, लेकिन एक महिला के लिए दोनों बच्चों को मारकर लटकाना या लटका कर मारना संभव नहीं है। ऐसे में तीनों की हत्या का भी अंदेशा है। फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। तीनों के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief