3 पुलिसकर्मियों की मौत : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, दवाई लेकर लौटते वक्त हुआ हादसा..

कार की टक्कर से बाइक सवार SI सहित हेेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार देर शाम सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर (SI) सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीनों पुलिसकर्मी बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बार कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बार अंदर बैठे लोग उतर कर भाग निकले। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में पदस्थ SI अथनासियूस मिंज पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वह रविवार को दर्द की दवाई लेने के लिए अपने दो अन्य साथियों हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम और कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम के साथ गए थे। वहां से देर शाम करीब 7.30 बजे लौटने के दौरान जगलपुर मार्ग, नेशनल हाईवे-30 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कार मार दी।

टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों पुलिसकर्मी उछल कर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से SI अथनासियूस मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। वहां उपचार के दौरान कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम ने भी दम तोड़ दिया।

हालत गंभीर देख हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम को देर रात रायपुर रेफर किया गया, लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई थी। इसके बाद अंदर बैठे लोग कार छोड़कर मौके भाग निकले। पुलिस ने कार मालिक घुरू राव राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

GiONews Team

Editor In Chief