देवेंद्र सिंह ठाकुर को मिली कोरबा ग्रामीण की जिम्मेदारी

बिलासपुर- राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा के अनुमोदन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर को कोरबा ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अंदर पाली-तानखार, रामपुर, कटघोरा सभी विधानसभा आएंगे, और इन सभी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य इन्हें सौंपा गया है। देवेंद्र सिंह अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया है, और कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत कर प्रत्याशियों को जीताने की कोशिश करेंगे, साथ ही पार्टी के वरिष्ठ व युवा साथियों को साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही है।