धिति फाउंडेशन ने की जरूरतमंदों की दीवाली रोशन

धिति फाउंडेशन ने की जरूरतमंदों की दीवाली रोशन

बिलासपुर– शुभ और सार्थक दीवाली वही है जहाँ आप अपने साथ उनकी दीवाली रोशन करते हैं जिन्हें वाक़ई जरूरत है.. इसी सोच को स्वरूप देते हुए धिति फाउंडेशन ने शहर के अलग अलग मोहल्लों व चौक चौराहों पर जाकर मिठाईयां बाँटी ।
आपको बता दें, कि विगत चार वर्षों से धिति फाउंडेशन के युवा वालंटियर इसी तरह जरूरतमंदों को खुशियाँ बांट कर अपनी दीवाली मनाते हैं।
इस मुहिम में धिति फाउंडेशन के संस्थापक शिवम सिंह व सदस्य सिद्धार्थ गुप्ता, अक्षत कौशिक, अभिषेक साहू, शिखा कौशिक, इशिका गोहिल, अक़ीब, अमन सिंह शामिल थे।
शहरवासियों से अपिल है कि धिति फाउंडेशन के सार्थक दीवाली मुहिम में संस्था का सहयोग करें व दूसरों की दीवाली रोशन करें।

GiONews Team

Editor In Chief