डीआरडी अधिकारी के रेलवे क्वार्टर में फांसी पर लटकती मिली लाश, सहकर्मियों का दावा – अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार से आहत होकर उठाया होगा कदम..

बिलासपुर – रेलवे में बतौर टीआरडी अधिकारी काम करने वाले 45 वर्षीय चंदन टोप्पो रविवार सुबह अपने बुधवारी बाजार के पास स्थित रेलवे क्वार्टर में फांसी पर लटकते मिले। उनके सहकर्मियों का दावा है कि कुछ रेलवे अधिकारियों द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार से आहत होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि मृतक के पास से जांच के दौरान पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह भी पता चला है कि मृत रेलवे कर्मी की बहन रायगढ़ में टी आई है। सुबह जब कामवाली बाई घर आई थी तो उसने सबसे पहले फंदे पर लटकते शव को देखा।

चंदन टोप्पो रेलवे यूनियन से जुड़े हुए थे और करीब 1 महीने पहले उन्होंने किसी मुद्दे पर आंदोलन भी किया था। दावा है कि रेलवे के बड़े अधिकारियों ने उनके आंदोलन को जबरन कुचल दिया। वही एक अधिकारी द्वारा हाल ही में सभी कर्मचारियों के समक्ष उन्हें फटकारने का भी दावा उनके साथी कर रहे हैं। मृतक के एक भाई रायपुर में भी रहते है जो सूचना पाकर बिलासपुर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । मृतक चंदन टोप्पो मूलतः अंबिकापुर के रहने वाले थे। रेलवे यूनियन के एक संगठन ने उनको दी गयी मानसिक प्रताड़ना को उनकी आत्महत्या की वजह बताया, जिनके द्वारा कहा गया कि 15 दिनों के भूख हड़ताल के एजेंडे पर अगर अधिकारी कोई निर्णय लेते तो फिर शायद चंदन टोप्पो यह कदम ना उठाते। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच कर रही है लेकिन जो आरोप यूनियन कर्मियों ने लगाए हैं उसकी विभागीय जांच होगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। मृतक शारीरिक रूप से विकलांग भी थे।

GiONews Team

Editor In Chief