शर्मसार करने वाली घटना : मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम का झांसा, तीन बच्चों की मां को दो लोगों ने बनाया हवस का शिकार, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज..
रायपुर – राजधानी से एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन बच्चों की मां को दो लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज तक उनकी तलाश में जुट गई है.
मामला रायपुर के सेजबहार थाना क्षेत्र का है. टिकरापारा निवासी पीड़िता महिला का आरोपियों से पहली बार परिचय मई माह में हुआ था. बातों ही बातों में आरोपियों ने खुद को मंत्रालय का ठेकेदार बताते हुए नौकरी लगवा देने का झांसा दिया था, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद किसी को घटना की जानकारी नहीं देने की बात कहते हुए जल्द ही मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा दिया था. इसके बाद आरोपियों ने फिर कुछ न कुछ बहाना कर महिला को बुलाकर 4 बार शारीरिक संबंध बनाया था. महिला ने गुरुवार को थाना पहुँचकर पूरे मामले की शिकायत की है.
आरोपियों के बारे बताया गया कि दोनों बिहार के निवासी हैं. एक का नाम राजीव रंजन और दूसरे का नाम मनीष कुमार है. लेकिन आरोपियों की कोई पहचान नहीं है, और उनका नाम सही है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है. सेजबहार थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने कहा कि मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया गया है. महिला की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा 376D के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.