उद्यम 3.0:- धिति फाउंडेशन का आयोजन

बिलासपुर– धिति फाउंडेशन द्वारा स्व. लखीराम अग्रवाल सभागार भवन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम उद्यम 3.0 का आयोजन किया गया।
बता दें कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष उद्यम नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें उभरती प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिवर्ष किसी एक ज्वलन्त मुद्दे को थीम बनाकर उद्यम आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष “टूगेदर वी कैन” अर्थात सभी मिलकर किस प्रकार समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर सकते हैं को थीम बनाया गया। थीम पर आधारित डांस , गीत, रैंप वॉक , नुक्कड़ व लाइव पेंटिंग जैसे मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं जिसे उपस्थित सभी दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
सभी प्रतिभागियों व बिलासपुर में कार्यरत NGO का सम्मान अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह,प्रमाण पत्र व पौधा देकर किया गया।
धिति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रति रविवार जरूरतमंदों को खाने का वितरण किया जाता है व प्रत्येक वर्ष ठंड में कम्बल व ऊनी कपड़ों के साथ बच्चों को शिक्षा संबंधित किट का वितरण किया जाता है।
अपने हर मुहिम व कार्यक्रम में संस्था लोगों से यही अपील करती है कि उनके हर नेक काम मे बढ़ चढ़कर संस्था के सहयोगी बनें व नेकी कमाएं..