खाद की कमी-कालाबाज़ारी और अघोषित बिजली संकट कांग्रेस सरकार की देन- हर्षिता पाण्डेय

खाद की कमी-कालाबाज़ारी और अघोषित बिजली संकट कांग्रेस सरकार की देन- हर्षिता पाण्डेय

तखतपुर– भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।

हर्षिता पांडेय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। अन्नदाता किसान आज जहां एक तरफ बिजली संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर खाद की कमी के चलते,खाद की कालाबाजारी का शिकार भी हो रहा है।सोसायटी में एक ओर जहां खाद नही है,वहीं बाजार में दुगूने से भी अधिक कीमत पर किसान खाद खरीदने मजबूर है। यह प्रदेश सरकार की अदूरदर्शी नीति और कार्यशैली का परिणाम है। उन्होंने कहा कि किसानों के इस वर्ष की धान खरीदी में 51हजार करो़ड़ से अधिक राशि केंद्र सरकार ने दी है जबकि मात्र 11हजार करोड़ राशि ही राज्य सरकार ने खर्च की है।

इन सब आरोपों के साथ प्रदेश सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहूंचकर पार्टी द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन मे अघोषित बिजली कटौति, खाद की कमी, किसानों को ट्युबवेल में मुफ्त बिजली देने, वर्मी कंपोस्ट की बाध्यता खत्म करने तथा खाद की कालाबाजारी रोकने संबधी मांग शामिल है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रामचरण वस्त्रकार, जिला उपाध्यक्ष जीवनलाल पांडेय, मंडल अध्यक्ष गण बी आर महोबिया, त्रेतानाथ पांडेय, संतोष कश्यप,प्रदीप कौशिक, विश्वनाथ यादव किसानमोर्चाअध्यक्ष, रघुवीरसिंह, उमाशंकर तिवारी, राजकमल साहू,प्रीतम कश्यप,क्षीतिज गौरहा,कृष्ण कुमार साहू,विवेक पांडेय,अजय यादव,निखील श्रीवास, नैन लाल साहू,दिलीप तोलानी,ओमप्रकाश कौशिक, रामाधार साहू,चंद्रकांत द्विवेदी,काशी देवांगन, गुलजीत खुराना,इस्लाम अंसारी,दिनेश साहु,प्रकाश पाटले,नेतराम साहु,प्रेम लाल सिंगरौल,रामकुमार सिंगरौल,सुन्दर कैवर्त,मनेंद्र तिवारी,फेकन साहु,सागर कैवर्त,शिव देवांगन,ईश्वर देवांगन,कोमल सिंह,लव कुमार पांडेय,राजेश सोनी,नर्मदा धुरी,संदीप साहू, गोपाल कौशिक ,अमित यादव,रघुराज सिंह नेताम,ओंकार सोनी,जगत राम साहू,के डी मानिकपुरी,किशन पांडेय,पुष्पलता रात्रे,मालती यादव,प्रतिभा देवांगन,रमा कश्यप ,सरजू यादव,राजकुमार यादव,जीतू ठाकुर,देवदत्त कौशिक ,सूर्या कश्यप,राघवेन्द्र पांडेय,प्रमोद धुरी,साधू राम पाल,सोहन लाल वस्त्रकार,राजेन्द्र तिवारी,डाकेश कश्यप,डा विष्णु सिंह राजपूत,बजरंग सूर्यवंशी, जगत राम साहु,दीपक यादव,श्याम रजक,शीतल साहु,मोंटू गोस्वामी, राकेश साहू,अनिल राठौर राजेश खांडे विनय जांगडे पवन खांडे राजेंद्र ध्रुव सहित कार्यकर्ताओं के साथ किसान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

GiONews Team

Editor In Chief