रतनपुर थाना परिसर में रखे वाहनों में लगी आग.. दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक.. देखिए वीडियो..

रतनपुर थाना परिसर में रखे वाहनों में लगी आग.. दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– रतनपुर थाना परिसर में रखे वाहनों में आज दोपहर अचानक आग लग गई, धीरे-धीरे यह आग थाना परिसर में रखे सभी वाहनों में फैल गई, जिससे दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं, घटना की सूचना पाकर बिलासपुर से पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

जिले के रतनपुर थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां जप्त एवं अन्य प्रकरणों में खड़ी दो पहिया वाहनों में अचानक आग लग गई, भीषण गर्मी के बीच लगी यह आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिसे रोकने प्रयास किये गए, लेकिन कुछ हुआ नही, और आग फैलते हुए सभी गाड़ियों तक पहुँच गई, और थाना परिसर में आग की बड़ी लपटें उठने लगी।

आग बुझाने बाल्टी से पानी का छिड़काव किया गया, वही जब फायर बिग्रेड की मदद भी नही मिल पाई क्योकि वह वाहन खराब पड़ी हुई थी। बहरहाल बिलासपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं, अधिकारी आग की वजहों का खुलासा करने इस पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

GiONews Team

Editor In Chief