एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट का गठन.. TI हरविंदर सिंह को मिली कमान.. 2 एसआई, 1 एएसआई समेत 21 पुलिसकर्मी शामिल..

बिलासपुर– एसएसपी पारुल माथुर ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट का गठन कर दिया है। टीम की जिम्मेदारी TI हरिवंदर सिंह को दी गई है। क्राइम ब्रांच में दो एसआई, एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 21 सदस्य रहेंगे।
ब्रांच में टेक्निकल टीम के रूप में साइबर सेल में एसआई प्रभाकर तिवारी, आरक्षक अमन शर्मा, सतीश भारद्वाज, दीपक यादव, विकासराम, नवीन एक्का, राकेश बंजारे, शकुंतला शामिल हैं। इसी तरह फील्ड टीम में एसआई प्रसाद सिंहा, एएसआई जीवन साहू, प्रधान आरक्षक देवमुन पहुप, आरक्षक अतुल सिंह, बलवीर सिंह, दीपक उपाध्याय, विवेक राय, सत्यकुमार पाटले, संजीव जांगड़े, रामलाल सोनवानी, निखिल राव जाधव, गोविंद शर्मा शामिल हैं।