भूगोल बार का मैनेजर हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर– भूगोल बार का मैनेजर हाई प्रोफाइल ड्रग्स मौली (MDMA) के साथ गिरफ्तार हुआ है.. मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार का मैनेजर योगेश द्विवेदी के ड्रग्स बिक्री करने की मिली सूचना पुलिस को मिली थी.. जिस पर पुलिस की एंटी क्राइम एन्ड कंट्रोल यूनिट और चकरभाठा पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ा, और उसके पास से 4 ग्राम मौली ड्रग्स बरामद किया है.. जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 5 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक भूगोल बार का मैनेजर आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है। बार के मैनेजर के पकड़े जाने के बाद पुलिस की टीम ड्रग कनेक्शन खंगालने के लिए भूगोल बार भी गई थी, जहां तलाशी ली गई, CCTV फुटेज भी खंगाला गया, पुलिस ड्रग सप्लायरों और पैडलर्स की जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाता था, और बिलासपुर में किसे बेचता था।