श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : माँ महामाया के इस बार मिलेगा साक्षात दर्शन, कोरोना गाइडलाइंस का किया जाएगा पालन..

रतनपुर – विगत दो वर्षों से नवरात्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आम तौर पर दर्शन की प्रक्रिया को प्रतिबंधित रखा गया था, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन सुविधा का ही लाभ मिल रहा था, लेकिन इस बार ऑनलाइन दर्शन के साथ ही साक्षात दर्शन की अनुमति दी जा रही है, जिसके लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

माँ महामाया मंदिर रतनपुर में इसे लेकर विशेष व्यवस्था भी की जा रही है, जिसकी तैयारी में प्रबंधन जुटा हुआ है। कार्यालय सिद्ध शक्ति पीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ पहुँचने की उम्मीद है जिससे बेहतर तरीके से व्यवस्थित करते हुए दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है। आगामी 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र में विशेष दर्शन और पूजन का महत्व है लिहाज़ा देवी स्थलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है।

GiONews Team

Editor In Chief