सरकारी शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला – “किसी की कोई गलती नही सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं”

सरकारी शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला – “किसी की कोई गलती नही  सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं”

कोरबा – आज सुबह एक सरकारी शिक्षक ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली । शिक्षक ने आत्महत्या के पहले एक सोसाईड नोट भी छोड़ा है । जिसमे बकायदा हस्ताक्षर करने के साथ डेट और टाइम भी लिखा हैं ।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरपाली में 45 वर्षिय शासकीय शिक्षक मोहन पराशर निवास करते थे । उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं । आज सुबह पौने 7 बजे के लगभग उन्होंने सोसाईड नोट लिख कर घर के बरामदे में फांसी लगा ली । जिस समय फाँसी लगाई गई उस समय शिक्षक की पत्नी व बच्चे घर मे ही दूसरे कमरे में थे । खुदकुशी की जानकारी मिलने पर पहुँची उरगा थाना की पुलिस को मृतक के पास से एक सोसाइड नोट मिला जिसमे शिक्षक ने लिखा है कि ” जा रहा हु मैं , किसी की कोई गलती नही । सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं .

GiONews Team

Editor In Chief