कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार का सिस्टम रहा फेल.. तीसरी लहर से बचना ज़रूरी, पोस्ट कोविड मौतों पर परिजनों को मिले योजना का लाभ- अमर.. देखिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का ‘Exclusive Interview’

कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार का सिस्टम रहा फेल.. तीसरी लहर से बचना ज़रूरी, पोस्ट कोविड मौतों पर परिजनों को मिले योजना का लाभ- अमर.. देखिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का ‘Exclusive Interview’

डेस्क– कोरोना की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ ऐसा कहर बरपाया, कि तकरीबन हर में कोरोना की धमक पहुंची। आंकड़ों पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 45 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जिनमें से 9 लाख 72 हजार 898 मरीज ठीक हो चुके हैं, तो वहीं 13 हजार 427 मरीज कोरोना से जिंदगी हार गए। प्रदेश में  6 हजार 720 मरीज अब भी कोरोना की जंग लग रहे हैं।

इस महामारी से कई अपने बिछड़ गए.. कई सपने बिखर हर.. कई मासूम अनाथ हो गए.. एक दौर ऐसा भी आया, जब लोग खुद को असहाय महसूस करने लगे थे, लेकिन अब धुंध छंट रही है, हालात ठीक हो रहे हैं.. पर इसका मतलब ये नहीं, कि खतरा पूरी तरह टल गया है, जानकारों ने तीसरी लहर की चेतावनी भी दी है, सावधानी बरतने गाइडलाइन जारी की गई है। वरना घातक परिणाम हो सकते हैं।

कोरोना महामारी को लेकर सरकारी तंत्र, इलाज, बचाव, सर्तकता जैसे गंभीर मसलों पर हमने प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल से बातचीत की.. देखिए Exclusive Interview..

GiONews Team

Editor In Chief