न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार का ग्रुप मिलन समारोह सम्मान सम्पन्न हुआ.. शानदार गीतों से सजी महफ़िल..

न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार का ग्रुप मिलन समारोह सम्मान सम्पन्न हुआ.. शानदार गीतों से सजी महफ़िल..

बिलासपुर- न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार का मिलन समारोह सम्मान कार्यक्रम दिनाक 8अप्रैल दिन शनिवार को होटल प्रीत पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में सम्पन्न हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इमरान अली ,रायपुर जो की नेशनल एवम इंटरनेशनल स्तर पर ऑनलाइन सिंगिंग ग्रुप संचालित करते है की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार के एडमिन कृष्णा तिवारी,संजीव कुमार श्रीवास संयोजक सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे,, उक्त कार्यक्रम में न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर के संजीव कुमार श्रीवास जी को इमरान मेलोडिस में A++ सिंगिग में एवम बेस्ट यूट्यूब वेवर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी से नवाजा गया, वही,प्रेम तिवारी,रति यादव ,को प्रथम स्थान पर स्मानित किया गया,प्रमेंद्र रजक,को भी सम्मान किया गया,आशुतोष कटकवार को ट्राफी देकर एवमसाक्षी मिश्रा,मेडल सेसमानित किया गया,,श्रुति नाइक को न्यू सिंगिंग ग्रुप बिलासपुर का बेस्ट फीमेल सिंगर से नवाजा गया, सम्मान समारोह में शामिल वीरेंद्र गहवाई जी प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष साथ ही मुख्य अतिथि इमरान जी रायपुर के द्वारा क्रमश प्रदाय किया गया।

न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार के सिंगर साथी में ,,, संजय वर्मा जी,राजेंद्र शुक्ला जी,दीपक मिश्रा जी,वीरेंद्र भईया,योगेश पाण्डेय जी,उत्तम सरकार जी,सुरेंद्र चित्रकार जी,पवन शर्मा जी,श्रवन यादव जी,रति यादव जी,आदर्श तिवारी जी, प्रेम तिवारी ,आनंद पांडेय जी,विवेक आशु तिवारी जी,नवीन तिवारी जी,प्रमेंद्र रजक जी,प्रहलाद साहू जी,श्रुति,सादिक,साक्षी मिश्रा,,आशुतोष कटकवार जी, पवन शर्मा अजय सिंह जी,पलंकी जी,चंद्र शेखर जी,विकास मिश्रा जी,,उमेश कुमार चौहान जी*

,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान अलीजी रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,,,कार्यक्रम को सफल बनाने मे=सभी सिंगर साथियों ने महती भूमिका निभाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर के संजीव श्रीवास ने कहा की
आप सभी का साथ ऐसे ही मिलता रहे,,,आगामी दिनों में ग्रुप एक शानदार सिंगिग प्रतियोगिता आयोजित संबंधी विचार कर रही है,,सभी को अवगत कराया जाएगा,.. कार्यक्रम की सफलता पर आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया.. उपरोक्त जानकारी न्यू सिंगिग ग्रुप बिलासपुर परिवार के एडमिन कृष्णा तिवारी द्वारा प्रदान किया गया..

GiONews Team

Editor In Chief