माँ महामाया दर्शन के लिए गाइड लाइन जारी, सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन की मिलेगी सुविधा, ट्रस्ट और प्रशासन की हुई बैठक..
रतनपुर – रतनपुर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर में ट्रस्ट और प्रशासन की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर की अध्यक्षता में सम्पन हुई।

माँ महामाया के दर्शन नवरात्र में आम जनता के लिए इस बार शुरू रहेंगे, जहाँ निर्णय लिया गया है कि दर्शनार्थियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन की सुविधा रहेगी, वही इस वर्ष भी पद यात्रा को स्थगित रखा गया है। वही 5000 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जा रहा है। इसके अलावा माँ के दर्शन के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूर्ववत जारी रहेगी, जिसका लाभ श्रद्धालु उठा सकते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।