पत्नी से झगड़ा हुआ, तो डॉक्टर ने होटल में लगा ली फांसी

पत्नी से झगड़ा हुआ, तो डॉक्टर ने होटल में लगा ली फांसी

रायपुर– स्टेशन रोड इलाके के होटल संदीप के कमरे में एमपी के एक डॉक्टर ने गुरुवार की शाम खुदकुशी की थी। इस मामले खुलासा हुआ है, कि डॉ जितेंद्र विश्वकर्मा का पत्नी से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी की।

घटना के दिन जितेंद्र की पत्नी को उसके मायके से लाने पिता गए थे। डॉक्टर की पत्नी ने लौटने से इनकार कर दिया और उसके पिता के साथ भी विवाद किया था। फोन पर भी महिला ने जितेंद्र को कुछ अपशब्द कहे थे। पुलिस मृतक के परिजन और ससुराल के लोगों से पूछताछ कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। गंज थाने की पुलिस इस मामले में डॉक्टर की पत्नी और ससुराल के लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस भी दर्ज कर सकती है।

बता दें, कि गुरुवार की शाम गंज थाना इलाके के होटल संदीप के कमरे में डॉ जितेंद्र विश्वकर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। पेशे से डॉक्टर जितेंद्र मध्य प्रदेश के उमरिया के रहने वाले थे। ये अनूपपुर MP के रहने वाले अपने दोस्त अजय निषाद के साथ रायपुर आए थे। स्टेशन के पास होटल में कमरा लेकर दोनों दोस्त रह रहे थे। अजय को रायपुर में कुछ शॉपिंग करनी थी, इसी सिलसिले में दोनों यहां पहुंचे थे। अब तक की जांच में मृतक के दोस्त ने भी पारिवारिक कलह की बात पुलिस को बताई है। घटना से पहले मृतक के साथ उसी कमरे में रह रहे दोस्त अजय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम दोनों ने ऑनलाइन एप से खाना मंगवाया। होटल के कमरे से निकलकर कुछ देर के लिए अजय बाहर गया। इस बीच डॉ जितेंद्र ने परेशान होकर कमरे में तोड़-फोड़ की। शीशा तोड़ दिया, सामान भी फेंक दिया। कमरे में रखी चादर से पंखे पर फंदा बनाया और इसी से लटककर खुदकुशी कर ली।

GiONews Team

Editor In Chief