प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, निजी अस्पताल में तोड़ा दम, एक सप्ताह पहले हुआ था प्रमोशन..

प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, निजी अस्पताल में तोड़ा दम, एक सप्ताह पहले हुआ था प्रमोशन..

कोरबा – जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन पहले हुए इस सड़क हादसे में हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बता दें कि हादसा कुसमुंडा थाना से लगे धरमपुर के पास का है, जहां प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ 5 अक्टूबर को हरदी बाजार अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था. तभी देर रात 2 बजे अपने घर बालको वापस आते समय कार अनियंत्रित हो गई और एक घर की दीवार जाकर टकरा गई. आसपास के लोगों ने 112 को कॉल किया और जिला अस्पताल भर्ती किया गया. हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने प्रधान आरक्षक को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. तस्लीम आरिफ की एक सप्ताह पहले प्रमोशन लिस्ट में नाम निकला था. कि तस्लीम आरिफ आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने हैं.

GiONews Team

Editor In Chief