बीएन सिटी कॉलोनी में समस्याओं का अंबार.. ध्यान नहीं दे रहा कॉलोनाइजर..

बीएन सिटी कॉलोनी में समस्याओं का अंबार.. ध्यान नहीं दे रहा कॉलोनाइजर..

बिलासपुर- बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र से बिल्कुल लगा हुआ, मंगला जोकी रोड पर बीएन सिटी कॉलोनी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता प्राप्त एवम् रेरा पंजीकृत, स्थित है। शहर से भी बेहतर सुविधा की चाहत रखने वालों ने अपनी खून पसीने की कमाई लगा कर यहां अपने परिवार के लिए आशियाना बनाया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से पासआउट कॉलोनी में रहवासियों के लिए रहने लायक उचित वातावरण तथा मूलभूत सुविधायें प्राप्त होतीं हैं, लेकिन इसके विपरीत बीएन सिटी कॉलोनी में सुविधा की बात छोड़ियें समस्यायों का अंबार है, कॉलोनी में कॉलोनाइजर तथा अन्य के द्वारा मवेशी पालन किया जाता हैं तथा दूध का व्यवसाय भी किया जाता है, इन मवेशियों को दुग्ध दोहन के पश्चात कॉलोनी में ही छोड़ दिया जाता है, इन मवेशियो की संख्या दो चार नहीं बल्कि 50 से 60 लगभग की है, ये पूरे कॉलोनी में स्वच्छंद घूमते हैं, कॉलोनी की सड़कों पर गोबर करते हैं, सड़कों पर गोबर का अंबार पड़ा रहता है, रहवासियों के वाहनों को क्षति पहुंचाते हैं, सबसे अधिक खतरा बच्चों को होता हैं दुर्दांत सांडों के द्वारा। समय समय पर कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनाइजर तथा संबंधित लोगों को इस विषय पर कहा गया कि मवेशियों को कॉलोनी में ना रखें, लेकिन इन बातों का कालोनाइजर पर कोई असर नहीं पड़ा उसके द्वारा सिर्फ और सिर्फ खोखले आश्वासन दिये गए तथा धार्मिक दृष्टि कोण से कॉलोनी में मवेशी पालन को उचित ठहराया गया, कुल मिला कर धर्म का आड़ लिया जा रहा है। इस समस्या के अलावा खुली अव्यवस्थित नालियां, सिंगल बोरिंग से वाटर सप्लाई, कॉलोनी में पूरी तरह सुरक्षा दीवार का नहीं होना, सभी बिजली खंभों में केबल का नहीं होना, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण आए दिन चोरी की घटनायें होती हैं, हाल ही में दो मकानों में चोरों का धावा हुआ है, रात्रि में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से असुविधा होती है। कालोनी के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का अभाव होना, वाटर हार्वेस्टिंग का नहीं होना आदि। देखा जाए तो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एवम् रेरा के अधीन नियमों एवम् कानूनों का घोर उल्लंघन हो रहा है। इन समस्याओं के कारण समस्त कॉलोनी वासी बेहद परेशान हैं.. कालोनीवासियों ने संबंधित प्रशासनिक विभाग इस ओर ध्यान देने, और समस्याओं के समाधान हेतु उचित करवाई करने की मांग की है।

GiONews Team

Editor In Chief