ट्रक और मेटाडोर में हुई आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, स्टेयरिंग में फंसने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत, छत्तीसगढ़ में 30 घंटे के अंदर 6 मौतें..
डेस्क – छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार सुबह ट्रक और मेटाडोर में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें मेटाडोर ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर स्टेयरिंग में ही फंस गए, लेकिन मेटाडोर ड्राइवर ने दम तोड़ा दिया। वहीं, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 करीब एक घंटे तक जाम रहा। इस प्रकार प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे में पिछले 30 घंटे के अंदर कुल 6 लोगों की जान चली गई।

एक घंटे तक फंसे रहे ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 30 पर गागरा के पास ट्रक और मेटाडोर में सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के सामने के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर भी स्टेयरिंग में करीब एक घंटे तक फंसे रहे। आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों को निकाला। तब तक मेटाडोर ड्राइवर की जान जा चुकी थी। जबकि ट्रक ड्राइवर घायल था। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया है। बताया गया है कि मेटाडोर धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी और ट्रक रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

मामले को लेकर कुरूद टीआई एन.आर सेंगर ने बताया कि हादसे में मेटाडोर के ड्राइवर की मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर गंभीर है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर नशे में थे। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण आमने-सामने से भिड़ंत हुई है। मृतक का नाम जागेश्वर साहू (35) है। जागेश्वर धमरी का रहने वाला है।
बिलासपुर में 11 घंटे के अंदर 3 मौत
इससे पहले बिलासपुर में देर रात करीब 12.40 बजे भी एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की जान चले गई है। युवक ने खड़ी ट्रेलर को ही टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि बाइक चला रहा युवक नशे की हालत में था। वहीं बिलासपुर-रायपुर हाईवे में रविवार दोपहर भी सड़क हादसा हुआ था। उसमें 2 लोगों की जान गई थी। 3 लोग घायल हुए थे। बिलासपुर-रायपुर हाईवे में 11 घंटे के अंदर हुए 2 हादसे में कुल 3 लोगों की जान चले गई।
जन्मदिन मनाकर घूमने निकले 2 युवकों की मौत
वहीं शनिवार और रविवार की दरिमियानी रात भी करीब 12 से 1 बजे के बीच रायपुर में भी एक्सीडेंट हुआ। वहां 2 युवकों की जान चले गई। राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर ये हादसा कार के मवेशी से टकरा जाने के कारण हुआ था। इसमें एक युवक बुरी तरह घायल भी हुआ था। ये सभी जन्मदिन की पार्टी मनाकर घूमने निकले थे।