बिलासपुर में झमाझम बारिश.. कलेक्टर बंगले समेत कई घरों में घुसा पानी.. बिजली ने किया हलाकान.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर में झमाझम बारिश.. कलेक्टर बंगले समेत कई घरों में घुसा पानी.. बिजली ने किया हलाकान.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– शहर में गुरुवार की शाम हुई जोरदार बारिश से कलेक्टर बंगले सहित निचली बस्तियों और कालोनियों में घरों में नाले का पानी घुस गया। कलेक्टर बंगले और एसपी दफ्तर में भी पानी भर गया, जिसे निकालने के लिए निगम की टीम जुट गई है, और मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है। शहर के मेन रोड और रिहायशी इलाकों की गलियां लबालब हो गई। करीव 2 घंटे की बारिश से निगम की घोर अव्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम का फेलियर सामने आ गया। राजेंद्र नगर, अज्ञेय नगर, विनोबा नगर, विद्यानगर, मगरपारा, मंझवापारा, मित्र विहार कॉलोनी और सरकंडा क्षेत्र के साथ ही दर्जनों कॉलोनियों में बारिश का गंदा पानी घरों में घुस गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के साथ शहर के कई इलाकों में बिजली चली गई है, ब्लैकआउट होने से लोग हलाकान हैं, हालांकि प्रशासन जल्द हालात पर काबू पाने की बात कह रहा है।

सड़को में लगा जाम

बारिश के बीच चौक-चौराहों व मेन रोड में पानी भरने के बाद वाहनों की कतार लग गई। पुराना बस स्टैंड में चार फीट तक पानी भर गया। इसी तरह अशोक नगर चौक व्यापार विहार, देवकी नंदन चौक, गोलबाजार में जगह-जगह पानी भरने के बाद वाहनों की कतार लगी रही। इसके चलते जाम से लोग हलाकान रहे।

शहर के कई इलाकों में ब्लैकआउट

बारिश के दौरान शाम से लेकर देर रात तक बिजली बार-बार आती जाती रही। इसके चलते शहर में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई। सरकंडा, मंगला, PGBT कॉलेज सबस्टेशन में तकनीकी खामी बताकर बिजली बंद कर दिया गया था। बारिश के बीच घरों में पानी भरने और बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे।

GiONews Team

Editor In Chief