हाई कोर्ट के वकील आज अपनी मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन….

बिलासपुर । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाई कोर्ट के वकील 18 फरवरी मतलब आज धरना प्रदर्शन करेंगे । अब्दुल वहाब खान जो कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं , ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन वकीलों के खिलाफ मामले दर्ज वापस लेने , एडवोकेट प्रोटेक्ट एक्ट लागू करने , राजस्व अधिकारियों द्वारा सीमांकन , नामांतरण , ऋण पुस्तिका बनाने समेत अन्य कामों के लिए आम जन से अवैध उगाही बंद करने की मांगों लेकर किया जाएगा ।

GiONews Team

Editor In Chief