बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर हाइवा ने मारी टक्कर, युवती की मौके पर ही मौत, युवक को आई मामूली चोट..
सरगुजा – अंबिकापुर के अंबेडकर चौक में हाइवा ने बाइक सवार युवक और युवती को टक्कर मार दी है, जिससे बाइक पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक को मामूली चोट आई है. दुर्घटना के दौरान पुलिस और आम जनता के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. आम नागरिकों ने मृतिका के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ये पूरा मामला गांधीनगर थाने क्षेत्र का है. जहां सड़क दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना के दौरान पुलिस और आम जनता के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. आम नागरिकों ने मृतिका के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शव को हॉस्पिटल भेजा है, जबकि लोग सड़क पर जमकर हंगामा कर रहे हैं.
लड़की बतौली थाने के सिलसिला गांव की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. लड़के का नाम लक्ष्मण केरकेट्टा है. यह दोनों आपस में दोस्त थे, जो अंबिकापुर घूमने पहुंचे हुए थे. वापस अपने घर की ओर के लिए निकले ही थे कि अंबेडकर चौक में मौत से सामना हो गया.