भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में सवार चार की मौत, कार के उड़े परखच्चे..

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में सवार चार की मौत, कार के उड़े परखच्चे..

रायपुर – मध्यप्रदेश के मंडला जिले में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की जान चले गई। इनमें से 3 कवर्धा और एक युवक बेमेतरा का रहने वाला था। चारों दोस्त कार से मंडला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे लोहे से लोड ट्रक की टक्कर से ये हादसा हो गया। चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव में हुआ है।

हादसे में कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, तीन युवक कवर्धा के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। पता चला है कि सभी देर रात ही घर से रवाना हुए थे। तभी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को करीब 3 बजे ये हादसा हुआ है। लोगों को इस बात की जानकारी शनिवार सुबह लगी, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है।

लोहे से लोड ट्रक की ठोकर से हादसा हो गया। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना में कवर्धा के ललित, संदीप, कमलेश और कान्हा की जान गई है। सभी की उम्र लगभग 25 साल बताई गई है। संदीप मानिकपुरी कवर्धा के समनापुर, कमलेश ध्रुव कवर्धा राजमहल चौक, ललित चंद्रवंशी गांगपुर गांव कवर्धा और कान्हा दुबे, बेमेतरा के उमरिया का रहने वाला था।

ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया है।

हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस के अनुसार ट्रक राजस्थान से लोहा लोड कर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। ट्रक का पासिंग नंबर भी राजस्थान का है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी के शव को बिछिया के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी के शवों को वापस छत्तीसगढ़ लाया जा रहा ह। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह लोग मध्यप्रदेश में कहां जा रहे थे।

GiONews Team

Editor In Chief