भीषण सड़क हादसा : दो वाहन की हुई आपस टक्कर, वाहन चालक ने खोया नियंत्रण..

भीषण सड़क हादसा : दो वाहन की हुई आपस टक्कर, वाहन चालक ने खोया नियंत्रण..

बिलासपुर – मुंगेली नाक में पास भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे दो वाहन आप मे भीड़ गई , बताया जा रहा कि दोनों चार पहिया वाहन नेहरू चौक से मंगला चौक की ओर जा रही थी इसी बीच सेफर स्कूल के पास एक्स्क्रोस का वाहन चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और बगल में ही चल रही बोलेरो वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी,

जिससे एक्स्क्रोस कार के दोनों पहिए बुलेरो कार के बम्फर में चढ़ गए। अगर समय पर एयर बैग नही खुलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही इस घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई और जाम होने लगा, बड़ी मशक्कत के बाद एक्स्क्रोस वाहन को बुलेरो के बम्फर से उतारा गया।

GiONews Team

Editor In Chief