दुर्घटना की भयावहता : ट्रेलर ने दो युवक को लिया चपेट में, दोनों ही शव पहियों के नीचे मिट्टी में धंसे..

रतनपुर – कोरबा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर ने दो युवकों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, दुर्घटना की भयावहता इसी स्थिति से समझा जा सकता है कि युवकों के शव को पहियों के नीचे से निकालने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।दोनों ही शव पहियों के नीचे मिट्टी में धंस चुके है और जिन्हें निकालने ट्रेलर को हटाया जा रहा है।

घटना देर शाम ही है मिली जानकारी के अनुसार घटना खूटाघाट के पास ग्राम कर्रा की है, जहाँ ट्रेलर चालक ने दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर को सड़क पर जस के तस छोड़कर फरार हो चुका है, वही ट्रेलर क्रमांक CG10R 1852 को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की जानकारी जुटा रही है, इसके साथ ही दोनों मृतक युवकों की भी पहचान अभी नही हुई है, शव निकालने के बाद शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

GiONews Team

Editor In Chief