पति-पत्नी और वो: बेडरूम में दूसरी महिला के साथ मिला पति.. पत्नी के विरोध करने पर हुई पिटाई.. पति ने कहा- मुझे पर लगे आरोप झूठे..

पति-पत्नी और वो: बेडरूम में दूसरी महिला के साथ मिला पति.. पत्नी के विरोध करने पर हुई पिटाई.. पति ने कहा- मुझे पर लगे आरोप झूठे..

बिलासपुर– पत्नी की पिटाई करने वाले चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनकी पत्नी घर से बाहर थीं। वापस घर पहुंची, तब बेड रूम में दूसरी महिला को देख विरोध किया, तब पति ने झगड़ा करते हुए उनका बाल पकड़ कर घसीटते हुए मारपीट करने लगा। इधर, इस इस आरोप पर कॉलेज संचालक का कहना है कि उनकी पत्नी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उसने कुछ लोगों के साथ आकर मारपीट की और मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई है।घटना सकरी थाना क्षेत्र के राम लाइफ सिटी की है।

पलक जायसवाल के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह रामा लाइफ सिटी में रहती हैं और व्यवसाय करती हैं। उनके पति आशीष जायसवाल चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर हैं। दोनों की आठ साल पहले शादी हुई है। उनकी एक बेटी भी है। पलक ने पुलिस को बताया कि उनके पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ आए दिन मारपीट करते हैं। उनकी सवा साल की बेटी को भी प्रताड़ित करते हैं। पारिवारिक मामला होने के कारण वह चुप रहीं और सब कुछ सहती रहीं।

बेडरूम में दूसरी महिला

पलक जायसवाल ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने निजी कार्य से घर से बाहर गईं थीं। जब वह घर लौटी तब बेड रूम में दूसरी महिला थी। उसे देखकर पलक जायसवाल ने विरोध किया। इस पर पति आशीष ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी में दखल देने वाली मैं कौन होती हूं। इतना ही नहीं इसके बाद आशीष ने उनका बाल पकड़ लिया और हाथ मुक्के से पिटाई शुरू कर दी। फिर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पति ने भी की शिकायत

वहीं दूसरी ओर आशीष जायसवाल का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। आशीष ने कहा है की उसके ऊपर जिस दिन पत्नी और बेटी से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है, उस दिन घर में नौकरानी भी मौजूद थी। शिकायतकर्ता कुछ लोगों के साथ घर में घुस आई और उससे अभद्रता की। इस बात का कोई सबूत नहीं है की शिकायतकर्ता से मैने मारपीट की है। इसे लेकर सबंधित थाने में भी आशीष ने लिखित में दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief