विसर्जन बदला मातम में : तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, एक कि मौत पाँच गंभीर रूप से घायल..

पत्थलगांव – तेज रफ्तार गंजे से भरी कर के एक्सीडेंट का दर्दनाक वीडियो सामने आया है । वीडियो को देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि , किस तरह से एक तेज रफ्तार कार आई और सड़क पर चल रहे श्रद्धालुओं को रौंधाते हुए आगे निकल गई । इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कार को रोक कर उसमे आग लगा दी । इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है तो वहीं पांच गंभीर रूप घायल बताये जा रहे है । इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैला हुआ है । वहीं मृतक और घायलों के परिजनों ने थाने का घेराव भी कर दिया है । वहीं इस मामले में ASI को सस्पेंड भी कर दिया गया है ।
बता दें जशपुर जिले में दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है । गांजे से भरी एक कार ने 25 श्रद्धालुओं को कुचल दिया । जिससे एक की मौत हो गई है , जबकि 20 लोग घायल हुए हैं । इनमें दो की हालत गंभीर है । पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई थी । इसी दौरान गांजे से भरी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंची और ड्राइवर ने ब्रेक ही नहीं । ये हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ । जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगा दी । गुस्साए लोगों ने गुमला – कटनी नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है ।
जशपुर जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है , जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं । जिसकी मौत हुई है , उसका नाम गौरव अग्रवाल है । वहीं गाड़ी चला रहे आरोपियों के नाम बबलू विश्वकर्मा , पिता राधेश्याम , 21 साल , सिंगरौली , बैढ़न और शिशुपाल साहू , पिता रामजन्म साहू , 26 वर्ष , निवासी बरगवान , थाना बरगंवा , जिला सिंगरौली हैं । हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस – पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है । घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं । साथ ही ये कहा है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी । कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा है कि घटना दुखद घटना है । उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।